#Nato #NatoCharterRules #RussiaUkraineWar
यूक्रेन पर रूस के हमले को कई दिन बीत चुके हैं। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा खारकीव को भी घेर चुकी है। इस दौरान यूक्रेन को कई देशों से सैन्य मदद भी मिल रही है। अहम बात यह है कि यूक्रेन ने नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे अब तक मंजूरी नहीं मिली। हालांकि, सोवियत संघ के विघटन के बाद यूक्रेन को अमेरिका-ब्रिटेन से सुरक्षा गारंटी भी मिली थी, लेकिन दोनों ही देश उसे रूस के हमले से नहीं बचा पाए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल होता तो क्या उसे मदद मिलती? दरअसल नाटो में शामिल किसी भी देश की मदद नाटो चार्टर के नियमों के हिसाब से की जाती है।